मुंगावली -अंचल के सबसे बड़े जैन तीर्थ दर्शनोदय तीर्थ थूबोनजी कमेटी के सदस्यों ने मुंगावली में विराजित मुनिश्री अभय सागर महाराज ससंघ को श्रीफल भेंट कर थूबोनजी में चातुर्मास कराने का निवेदन किया
हर तीर्थ क्षेत्र पर हो तड़ित चालकों का उपयोग : अभय सागर जी महाराज
: तड़ित चालक जैसे उपकरणों का उपयोग हर तीर्थ क्षेत्र पर होना चाहिए। बारिश में जंगलों में स्थित तीर्थों पर कई बार बिजली गिर जाती है इससे तीर्थों को बड़ी क्षति होती है। इससे बचने के लिए समय रहते हमें कमेटियों को प्रबंध कर लेना चाहिए। यह उद्गार परम पूज्य अभय सागर जी महाराज ने मुंगावली में प्रवचन देते हुए व्यक्त किए। थूबोनजी कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने बताया कि इसके पहले थूबोन कमेटी के पदाधिकारियों ने मुनिश्री अभय सागर जी महाराज ससंघ को श्रीफल भेंट कर थूबोन जी में चातुर्मास करने का निवेदन किया। इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश जैन, राकेश जैन अमरोद, विपिन सिंघई, राजेंद्र जैन, विनोद मोदी, सौरभ बांझल, राजीव जैन, अशोक जैन, शैलेंद्र श्रंगार, राजा श्रेयास, मनोज भैंसरवास आदि मौजूद थे।
आपका पुण्य होगा तो जरूर मौका मिलेगा मुनिश्री प्रभात सागरजी
इस अवसर पर मुनिश्री प्रभात सागरजी महाराज ने कहा कि आप लोग बहुत भक्ति के साथ लगातार मेहनत कर रहे हैं। देखो आचार्यश्री का जो आशीर्वाद व निर्देशन होगा लाटरी भी उसी की खुलेगी। मुनि श्री अभयसागरजी महाराज ने कहा कि आपके अध्यक्ष महोदय अरविंद जैन टिंगू नहीं रहे और उनके परिवार को लेकर आप आये हैं और मार्ग दर्शन चाह रहे हैं तो सबसे पहले उन कार्यों को पुरा करें जो अधूरे है। कुछ नियम हमें विरासत में मिलते हैं उनका भी हमारे जीवन में स्थान हो।
संकलन अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी