पूर्व विधायक राठखेड़ा पहुंचे गांवों में और जानी समस्याएं


पोहरी। पूर्व पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर लगातार गांव वालों से जनसंपर्क कर रहे हैं। गांव वालों से मिलकर न केवल उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं, बल्कि संबंधित अधिकारियों को बताकर निराकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में श्री राठखेड़ा ग्राम जोराई, गाजीगढ़, धोरिया में पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों से बैठकर बातचीत की गई और उन्हें होने वाली परेशानियों को समझकर संबंधित अधिकारियों से इनके निराकरण हेतु चर्चा की गई। इस दौरान श्री राठखेड़ा द्वारा ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं से संबंधित पेम्प्लेट्स भी दी गईं। इस दौरान श्री राठखेड़ा ने ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और उनसे योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.