राजनीतिक हलचल-आगामी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है क्योंकि उसे अभी सरकार में फिर से वापस लौटना है । अभी तक कांग्रेस ने 28 सीटों में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और शेष 13 सीटों में से 9 सीटों पर संभवत कल नाम घोषित किए जा सकते हैं जिनमें अन्य दलों से आने वाले नेताओं के नाम भी शामिल होगे ।
जिले की पोहरी विधानसभा में भी उपचुनाव होना है यहां पर कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है सूत्रों की मानें तो कांग्रेस बसपा प्रत्याशी और भाजपा के पूर्व विधायक पर डोरे डाले हुए हैं अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है तो 2018 की तरह कांग्रेस एक बार फिर से धाकड़ वर्सेस धाकड़ का मुकाबला बनाकर किसी धाकड़ पर भरोसा करेगी,बताया जा रहा है कि कांग्रेस की सूची में सिंधिया के मुखर विरोधी रहे पार्टी के ही एक पूर्व विधायक का नाम भी शामिल है लेकिन ये तो आने वाला समय बताएगा कि टिकिट मिलेगा ।