शिवपुरी। जिले मे कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुये शिवपुरी कलेक्टर महोदय व्दारा कोरोना की रोकथाम हेतु जारी आदेशों का पालन न करने बाले वाहनों पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही की जा रही हैए जिस से कोरोना संक्रमण को रोका ध् कम किया जा सकता है। शिवपुरी पुलिस व्दारा कार्यवाही करते हुये जगह.जगह पर वाहन चैकिंग लगाकर दो पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही शहर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से भी चालानी कार्यवाही शुरु कर दी है। शिवपुरी पुलिस व्दारा आज दिनांक को कार्यवाही करते हुये दो पहिया वाहनों पर तीन/दो सबारी, बिना हेलमेट, यातायात नियमों का उलंघन, बिना मास्क चलने बाले लोगों के चालान सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से किये जा रहे हैं, जिन लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है उनके चालान मय सीसीटीव्ही फुटेज के संबंधित को भेजे जा रहे हैं। कोरोना के बड़ते प्रकोप से बचने के लिये शिवपुरी पुलिस की आमजन से यही अपील है कि घर पर ही रहें अनावश्यक न घुमें अतिआवश्यक हो तभी घर से निकलेंए कोरोना महामारी से लडऩे मे शिवपुरी प्रशासन की मदद करें।