शिवपुरी। पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में बीती मंगलवार की रात 1 बजे कुछ लापरवाह युवक सांखला क्लॉथ स्टोर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान सामने स्थित गोयल बर्तन स्टोर के संचालक निखिल गोयल की नींद खुली और यह देखकर निखिल ने टीआई बादाम सिंह यादव कोतवाली को फोन लगाया जिस पर एक घँटी पर टीआई यादव ने फोन उठाया और टेकरी सहायता केंद्र के जवानों के साथ मौके पर जाकर उत्पात मचाने वाले युवक को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़ा और थाने ले गए।
जानकारी के अनुसार सदर बाजार निवासी निखिल ने सांखला क्लॉथ स्टोर के संचालक को रात्रि के समय ही संजय सांखला को फोन कर जानकारी दी कि दुकान के सामने कोई रात में शराब पीकर उत्पात मचा रहा है जिस पर रात को ही पुलिस थाना कोतवाली को सूचित किया गया और कोतवाली टीआई ने पुलिस बल भेजकर उत्पात मचा रहे महेश दुबे को पकड़कर थाने ले आए।
यहां पड़ौसी की इस सजगता को लेकर संजय ने कहा एक अच्छे पड़ोसी का फर्ज निभाने पर निखिल गोयल का आभार जबकि निखिल ओर संजय ने टीआई यादव की तारीफ की। कहा की देर रात एक घण्टी पर मुस्तेदी के लिये उनको बधाई और सहयोग के प्रति आभार। कोरोना के लक्षण पकड़े गए, शराबी युवक में कोरोना के लक्षण नजर आने की बात पुलिस ने कही। डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।