ग्वालियर: अभी उप चुनावों की तारीखों का भले ही एलान ना हुआ हो लेकिन मध्य प्रदेश की राजनीति में आयाराम और गयाराम बड़ी तेजी से चल रहा है ,अपने ही दलों से नाराज चल रहे नेता अन्य दलों की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । एक बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हुए तो सरकार गिर गई और कांग्रेसी भी भाजपा के कई नाराज चल रहे बड़े नेताओं से हाथ मिलाने के लिए कोशिश में है और कई बड़े नेताओं से हाथ भी मिला लिए हैं । लेकिन इसी बीच कांग्रेस को भी आज एक बड़ा झटका लगा है । ग्वालियर चंबल अंचल की भांडेर सीट से दावेदारी जता रहे पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध ने विगत दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने आज के बसपा का दामन थाम लिया है, बताया जा रहा है कि महेंद्र बौद्ध भाण्डेर से टिकट की चाहत रखते हैं और पार्टी ने उनकी जगह फूल सिंह बरैया को टिकट दिया है जिससे वे नाराज चल रहे थे। उन्होंने अपना दर्द मंच पर ही दिग्विजय सिंह के सामने जताया था लेकिन पार्टी में उनकी सुनवाई नहीं हुई ,आपको बता दें कि महेंद्र बौद्ध मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में वे मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष थे और ग्वालियर चंबल अंचल में अनुसूचित जाति का एक बड़ा चेहरा थे, उनके कांग्रेश छोड़ने और बसपा का हाथ थामने से किसको कितना नफा नुकसान होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है और फूल सिंह बरैया की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रहे हैं ।
