मध्यप्रदेश: चुनावी सरगर्मियां के बीच दल बदलने की प्रक्रिया लगातार चल रही है कोई कांग्रेस से भाजपा तो कोई भाजपा से कांग्रेस में जा रहा है, इतना ही नहीं अन्य छोटे दलों के नेता बड़े दलों में शामिल हो रहे हैं और कई नेता ऐसे हैं जो बड़े दलों को छोड़कर बसपा का दामन इसीलिए थाम रहे हैं ताकि वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ सके आज हाल ही में RLSP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाहा ने BJP की सदस्यता ग्रहण की है । एमपी में उपचुनाव से पहले दलबदल का सिलसिला तेजी से जारी है.अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मेहगांव के कद्दावर नेता राजकुमार कुशवाहा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.आज भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने पार्टी की सदस्या ली.
