राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन के बैनर तले प्रदेश की समस्त 28 विधानसभा सीटों पर जहां उपचुनाव होने हैं एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पेंशन विहीन कर्मचारी अपने घर के मुख्य द्वार पर एक बैनर लगाकर या पैपलेट्स लगाकर शांतिपूर्वक तरीके से अपनी पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद किया जा रहा है जिस पर लिखा है जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा कल शिवपुरी जिले के करेरा विकासखंड में राम राजा गार्डन में पुरानी पेंशन अभियान का एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें धर्मेंद्र जैन नीरज गुप्ता विजय सिंह गुर्जर वेद भार्गव विकासखंड के बीआरसीसी जिले से धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी रोमेश सिंह गुर्जर इरशाद कुरैशी रवि चौधरी अनिल खटीक प्रदीप नरवरिया पहुंचे जहां रास्ते में सिरसौद चौराहे पर मनपूरा संकुल प्राचार्य श्री प्रह्लाद सिंह गंधर्व मनोज पाल रमेश कुशवाहा जगदीश प्रसाद चौरसिया अर्जुन सिंह परिहार दिनेश कछवारे आदि द्वारा फूल मालाओं से स्वागत कर काफिले को आगे बढ़ायाकल करे राम राम राजा गार्डन में जबरदस्त जोश देखने को मिला पुरानी पेंशन के लिए इतना ही नहीं वहां नरवर और पिछोर विकासखंड के पदाधिकारी भी पहुंचे जिसमें पिछोर विकासखंड से सहायक शिक्षक श्री सतेंद्र भट्ट मनदीप तिवारी सतीश शर्मा अजय श्रीवास्तव सुनील गुप्ता तथा नरवर विकास खंड से अध्यक्ष श्री उमाशंकर चौरसिया प्रभात रंजन राव राजेंद्र नरवरिया राज बहादुर कुशवाहा पुरानी पेंशन के अध्यक्ष रामसेवक कोली जी प्रकाश कुशवाहा जवाहर सिंह कुशवाहा राजकिशोर सिरोलिया आदि ने कार्यक्रम के पूर्व पहुंचकर गली-गली जाकर दरवाजा खटखटा कर कर्मचारियों के मकान के मुख्य द्वार पर उनकी अनुमति और सहमति से पोस्टर लगवाए गए जिसमें एक ही नारा लिखा है जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही प्रदेश पर राज करेगा इस कार्यक्रम के बाद पूरी टीम सहित दिनारा के तिवारी गार्डन में भी वहां के संकुल प्राचार्य श्री जाटव जी अध्यक्ष दिनेश संस्कारी जी कार्यवाहक अध्यक्ष विष्णु रावत जी द्वारा सैकड़ों कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने विचार मंच से साझा किए गए फिलहाल दोनों विधानसभा में कार्यक्रम को गति मिल रही है ऐसा आया ही नहीं प्रदेश भर की 28 विधानसभाओं में किया जा रहा है*
