मध्य प्रदेश: सूबे की राजनीति इस समय बहुत गर्म है क्योंकि प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और यह भी अब एक इतिहास है
कि पहली बार इतनी सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो रहा है । भाजपा के प्रत्याशी लगभग तय है 3 सीटों को छोड़कर ,लेकिन कांग्रेस को अपने प्रत्याशी घोषित करने में पसीना बहाना पड़ रहा है कांग्रेस अपनी तरफ से सर्वे करा रही है तथा वह जिताऊ प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारेगी ताकि एक बार फिर सत्ता में लौट सके। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में प्रदेश की 15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है अभी 13 सीट पर प्रत्याशियों के नाम आना बाकी हैं जिनमें से लगभग 8 या 9 सीटें ऐसी हैं जहां केवल सिंगल नाम बचे हैं और बचे सीटों पर 2 से अधिक नाम । आज सोशल मीडिया पर एक बार फिर कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची वायरल हुई है जिसमें 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं खास बात यह है कि सूची पर कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर और सील के साथ प्रमाणित भी किया गया है ,जबकि कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है कि जो सूची सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही है वह पूरी तरह से झूठी है इससे पूर्व भी कांग्रेस प्रत्याशियों की एक सूची वायरल हो चुकी है जिसे भी पार्टी ने झूठी करार दिया था ,सही सूची कब आएगी इसका इंतजार अभी सबको है लेकिन झूठी सूची ने जहां दावेदारों की नींद उड़ा दी वहीं जिन लोगों के नाम इस सूची में शामिल है उनको राहत की सांस दी है।