पोहरी से जनआशीर्वाद चाहती हैं ये महिला नेत्री

राजनीतिक हलचल-  2018 के चुनावी महाकुंभ में हर एक खादी पोश राजनेता जनता का आशीर्वाद चाहता है, हर किसी की चाहत है कि वो एक बार भोपाल पहुँच जाए फिर चाहे हाथ थामकर, या हाथी पर बैठकर, लेकिन एक नेत्री ऐसी है जिन्हें न तो साईकल की सवारी करनी है और न ही हाथी की । हाथ थामने में विश्वास नहीं ,वो तो सिर्फ पोहरी में खिलते कमल को खिलता ही देखना चाहती हैं । जिसके लिए वो जी तोड़ मेहनत कर रहीं हैं । कभी दिल्ली दरबार में तो कभी भोपाल में और जैसे ही समय मिला सरपट दौड़ लगाती हैं गाँव गाँव एयर गली गली । हम जिक्र कर रहे हैं समाजसेविका और भाजपा वरिष्ठ नेत्री डॉ. सलोनी सिंह धाकड़  पिछले कई दिनों से पोहरी  विधानसभा में खूब दिख रहे हैं । उनकी इस तरह की सक्रियता के तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं , कुछ लोगों का मानना है कि डॉक्टर सलोनी सिंह को पार्टी से हरी झंडी मिल गई है । इसलिए पोहरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अपनी सक्रियता तेज कर दी है । यही नहीं वे  जहां भी जा रही है, जिस किसी से मिलती हैं उसे बाकायदा सोशल मीडिया के जरिए बता रही हैं । इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका कहना है कि पार्टी मौजूदा विधायक की ही ताजपोशी करेगी । इस सवाल के जवाब में सलोनी सिंह बेशक कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही हैं लेकिन उनके मन में कुछ न कुछ अवश्य चल रहा है ।
            इस मामले पर उनके निकटतम लोग भी ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं इतना ही कह रहे हैं कि वक्त का इंतजार करो सब सा आमने आ जाएगा । दरअसल यही तो सवाल है कि आखिरकार आने वाले वक्त के गर्त में ऐसा क्या है कि जिससे डॉक्टर धाकड़ की सक्रियता पोहरी में बढ़ती ही जा रही है । उनकी सक्रियता को लेकर पार्टी के भीतर भी कानाफूसी शुरू हो गई है ,हालांकि इस संबंध में जब हमारे राजनीतिक संवाददाता ने पता लगाने की कोशिश की तो उन्हें सिर्फ यही जवाब मिला  कि सलोनी सिंह एक सामान्य से कार्यकर्ता के नाते अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं, उन्हें भी पार्टी के निर्णय का इंतजार है । उल्लेखनीय है कि डॉ धाकड़ की दावेदारी अगर पोहरी विधानसभा को लेकर होती है तो ज़ाहिर है कि पोहरी विधानसभा के आगामी समीकरण बड़े ही रोचक होने वाले हैं जिस पर सबकी नजर है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.