योगेन्द्र जैन शिवपुरी- अभी अभी बडी खबर शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड से मिल रही है नीलगाय खाने के चलते अजगर की मौत हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार करैरा विकासखंड के ग्राम सिल्लार पुर में एक छोटी नीलगाय को अजगर ने निगल लिया जिसके चलते अजगर की मौत हो गई है सूचना में लगभग 3 घंटे बाद वन विभाग की टीम पुहंची । ग्रामीणों द्वारा अजगर को रस्सी से बांधकर रखा था
बड़ी खबर-अजगर ने निगली नीलगाय,अजगर की मौत शिवपुरी जिले का मामला
0
Friday, September 28, 2018