सचिन मोदी खनियांधाना-नगर में आज जैन समाज द्वारा दश लक्षण महापर्व के सानंद संपन्न होने के अवसर पर श्री जिनेंद्र देव के विमान उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जैन समाज के अलावा आसपास के चौरासी जैन समाज के साधन भी उपस्थित हुए । इस अवसर पर नगर के बड़ा जैन मंदिर में विराजमान एलक श्री सिद्धांत सागर जी महाराज का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ कार्यक्रम की शुरुआत नगर के बड़ा जैन मंदिर से हुई जहां से रजत पालकी में जिनेंद्र भगवान को विराजमान करके श्रद्धालुओं ने अपने कंधों पर शोभायात्रा निकाली बाद में नया मंदिर जी से देखो मंदिर जी होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकली । शोभायात्रा में पुरुष वर्ग जहां सफेद वस्त्र पहनकर भजनों की धुनों पर भक्ति संगीत की धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे वही महिलाएं केसरिया साड़ी पहने हुए भक्ति करते हुए चल रही थी ।
नंदीश्वर जिनालय पर पहुंचने पर ब्रह्मचारिणी बासंतीबेन देवलाली के मांगलिक प्रवचन ओं का लाभ मिला तथा इस अवसर पर ब्रह्मचारी ममता दीदी अमायन का भी लाभ प्राप्त हुआ । सौधर्म आदि चार इंद्रो द्वारा श्री जिनेंद्र के कलशाभिषेक की बोली के कार्यक्रम के पश्चात ऐलकश्री सिद्धांत सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन हुए तथा अंत में भक्ति संगीत की धुनों के बीच जिनेंद्र प्रभु का 1008 कलशों से अभिषेक किया गया ।
धूमधाम से निकाली गई जिनेंद्र देव की शोभायात्रा चौरासी क्षेत्र की जैन समाज हुई सम्मिलित
0
Friday, September 28, 2018
Tags