बसपा के प्रभाव वाले मुरैना जिले में बिगड़ रहे कांग्रेस-भाजपा के गणित




मुरैना। जिले में एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण व पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा दोनों दलों का विरोध किया जा रहा है। इससे दोनों ही दलों का सीटों का गणित गड़बड़ा गया है। जिले में सवर्ण समाज व पिछड़ा वर्ग के मतदाता अधिक हैं। तकरीबन सभी सीटों पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने की स्थिति में आ गया है।



यानि तीसरे कोण में बसपा भी सामने होगी। बसपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित भी कर दिए हैं। बीते चुनाव में जिले की 6 सीटों में से भाजपा के पास 4 तो बसपा के पास 2 दो सीट थी। उधर जिले में सभी विधानसभाओं में 1 लाख 6 हजार फर्जी मतदाताओं को सूची से हटवाया गया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.