बीजेपी अध्यक्ष बनने की रेस में समाने आया चौकाने वाला नाम, संघ प्रमुख मोहन भागवत से हुई 45 मिनट की बातचीत



भोपाल। बीजेपी पार्टी में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तेजी से तैयारी की जा रही है, 28 सितंबर से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच अध्यक्ष बनने की रेस में शिवराज सिंह चौहान का नाम सामने आया है। पूरे 2 साल बाद शिवराज सिंह चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। करीब 45 मिनट यह मुलाकात हुई। इस मुलाकात को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत की हाल ही में मुलाकात हुई। अब इस मुलाकात को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही इसी के बाद बीजेपी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की रेस में शिवराज सिंह चौहान का नाम तेज हो गया है।

शिवराज सिंह चौहान की लगभग 2 साल बाद मोहन भागवत से मुलाकात हुई. दरअसल, सितंबर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को संपन्न कराने की कोशिश बीजेपी आरएसएस की ओर से की जा रही है। इस बीच 2 साल बाद हुई इस मुलाकात को चुनाव से जोड़ा जा रहा है. 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के तुरंत बाद ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है. 28 सितंबर से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

45 मिनट हुई दोनों के बीच मुलाकात
केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की रविवार शाम में आरएसएस के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत के साथ बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, ये बैठक दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय केशवकुंज में हुई. शिवराज सिंह चौहान की संघ प्रमुख के साथ करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. इस बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान सीधे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकल गए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.