शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों की जा रही हैं। अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ 5 अक्टूबर को किया जाएगा जबकि समापन 10 अक्टूबर को होगा। समाज द्वारा अग्रसेन महोत्सव को बड़े धूमधाम एवं उत्साह के मनाया जाएगा। समाज के अध्यक्ष निर्मल गुप्ता, प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल ठेईया, सह प्रधान संयोजक राजीव जैन लुकवासा वाले, महिला संयोजक श्रीमती रेणु सिंघल, सांस्कृतिक संयोजक चौ. हरिओम जैन डेहरवारा वाले, वित्त संयोजक मथुरा प्रसाद गुप्ता और महेशचंद गोयल, भोजन व्यवस्था संयोजक महेन्द्र गोयल, चल समारोह संयोजक नरेश गुप्ता और दिलीप गुप्ता, जल व्यवस्था संयोजक आशुतोष जैन, रक्तदान संयोजक विवेक जैन (सेठ), निर्मल गुप्ता, वाहन रैली संयोजक अग्रवाल महासभा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम जैन, उपाध्यक्ष तनुजा गर्ग, उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता, महामंत्री सतीश मंगल, सहमंत्री अमित बिंदल, कोषाध्यक्ष सोनू गोयल, प्रचार मंत्री अरिहंत जैन, वरिष्ठजनों में श्रेयांश जैन, रामभरोसी गुप्ता, श्यामलाल प्रधान, गोपाल गुप्ता, सुनील गर्ग, हरिबल्लभ बंसल, हरिबल्लभ लुकवासा वाले, हरिशंकर ठेईया, प्रदीप मित्तल, महेश कुमार गोयल आदि ने समाजबंधुओं से अपील की है कि वह अग्रसेन महोत्सव की तैयारियों में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।
अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
0
Friday, September 28, 2018
Tags