योगेन्द्र जैन शिवपुरी-देश व प्रदेश में लगातार एसीएसटी एक्ट का विरोध सवर्ण, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग बड़े ही जोर से कर रहे है इस विरोध में कुछ संगठन भी सामने आए है। लगातार शिवपुरी जिले में सपाक्स व करणी सेना द्वारा जन प्रतिनिधियो को काले झंडे देखकर अपना विरोध इस एक्ट के प्रति दर्ज कराया गया है।
आज करणी सेना द्वारा कल शिवपुरी जिले में होने वाले कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के लेकर भी चेतावनी जारी की है। एक पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि करणी सेना कल तैयार है अब देखना होगा कि कल करणी सेना के अलावा सपाक्स भी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का विरोध कर काले झंडे दिखाए जाएंगे ।क्योंकि करणी सेना द्वारा तो कल की तैयारी में है
प्रशासन द्वारा कल क्या तैयारी होगी देखना होगा
कल करणीसेना तैयार दिखा सकते है कैबिनेट मंत्री को काले झंडे शिवपुरी में कल मंत्री के दौरे को लेकर की पोस्ट
0
Wednesday, September 26, 2018