शिवपुरी व बारा राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आज आगामी चुनाव को मद्येनजर रखते हुए बार्डर मीटिंग का आयोजन जिला बारा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ। मीटिंग में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई-
1. मतदान केन्द्र जो दोनों जिलों की सीमाओं से लगे हैं और जिन पर उपद्रवियों और दबंगो की वजह से मतदान में समस्याऐं आती हो एैसे क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की जानकारी का आदान प्रदान हुआ, ताकि उन मतदान केन्द्रांे पर दोनों जिलों द्वारा चुश्त एवं दुरुस्त व्यवस्था लगवाई जा सके।
2. एैसे गांव जो दोनों जिलों की सीमाओं से लगे हैं तथा उन गावों में जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोंग रहते हों, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे ताकि चुनाव के समय उन गाॅवों में खास निगरानी रखी जा सके।
3. चुनाव के दौरान दोनों जिलों के नाकों थाना शिवपुरी के तेन्दुआ थाना क्षेत्र के कोटा नाका एवं थाना छर्च क्षेत्र में चाॅदपुर तिराहा कस्बा थाना क्षेत्र जिला बारा एवं ग्राम भैंसरावन एवं कोटा रोड थाना शाहबाद जिला बारा क्षेत्रों में अच्छी नाकाबंदी करने संबंधी चर्चा की गई ताकि कोई अवैध सामग्री व अवैध वोटरों का अवागमन न हो सके ।
4. वारण्टियों की जानकारी का आदान प्रदान किया गया ताकि चुनाव के समय इन पर निगरानी रखी जा सके व कोई अवैध कार्य करने से पहले ही इनको गिरफ्तार किया जा सके।
5. एैसे अपराधियों की जानकारी का आदान प्रदान हुआ जो पड़ौसी जिलों में जाकर अपराध करते हैं उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर बारा श्री डाॅ.एस.पी. सिंह, कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर, पुलिस अधीक्षक बारा श्री सुनील विश्नोई उपस्थित रहे।