शिवपुरी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता के निर्देशन में आज शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की छात्राओं को ईव्हीएम एवं वीवीपेट की जानकारी प्रदाय कर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिला प्रबंधक रवि शर्मा ने छात्राओं को जागरूक कर उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के बारे में बताया गया और छात्राओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। छात्राओं को बताया कि ऐसी छात्राएं जिनके मतदाता परिचय पत्र नहीं बने है, वे अपने नजदीक के बीएलओ से सपंर्क कर अपना मतदाता परिचय पत्र बनवाए। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के.जैन सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित थे।