भोपाल-मध्य प्रदेश में 2018 का चुनाव का बिगुल बजा ही चुका है लगातार मध्य प्रदेश में चुनावी सभाओं का दौर जारी है चाहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जन आशीर्वाद यात्रा निकल रहे है वही कांग्रेस परिवतर्न यात्रा में लगाई हुई है वनवास से ज्यादा समय से कुर्सी से दूर कांग्रेस इस बार मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के प्रयास में है
इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए है।
हम बात मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की कर रहे है अभी छिंदवाड़ा में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ ने कहा कि जरूरत पड़ी तो छिंदवाड़ा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. कमलनाथ के इस बयान के बाद कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
दरअसल, कमलनाथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें मध्य प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया है. हालांकि वे वर्तमान में छिंदवाड़ा से सांसद भी हैं.
मध्य प्रदेश बीजेपी के कई नेता आए दिन कमलनाथ पर यह कहकर निशाना साधते रहते हैं कि कमलनाथ दिल्ली के नेता हैं, उन्हें मध्य प्रदेश में कोई दिलचस्पी नहीं है, अगर है तो कमलनाथ यहां विधासनभा चुनाव लड़कर दिखाएं. एक बात यह भी है कि बीजेपी के विकास मॉडल के जवाब में कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा मॉडल को पेश करते रहे हैं.
इतना ही नहीं कमलनाथ और सीएम शिवराज के बीच भी छिंदवाड़ा मॉडल को लेकर कई बार जुबानी हमले हुए हैं. माना जा रहा है कि इसी को देखते हुए अब कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई.