हर घर तिरंगा अभियान के तहत पोहरी पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली

योगेंद्र जैन पोहरी-आगामी 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत बुधवार को पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में पोहरी मे थाना प्रभारी नरेन्द सिंह कुशवाहा द्वारा तिरंगा यात्रा बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस बाइक रैली का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना रहा। यह बाइक रैली हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मैंने चौराहा तक निकाली गई। रैली में  थाना प्रभारी सहित पोहरी पुलिस के भारी संख्या में जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी पुलिसकर्मी  हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों के साथ बाइक रैली निकाली 
इस तिरंगा बाइक रैली के माध्यम से पुलिस ने “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने की अपील की और लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया। समूचा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा और जनमानस में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत हुई। इस अवसर पर लोगों ने भी रैली का स्वागत करते हुए पुलिस के इस प्रयास की सराहना की

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.