पियूष जैन को मिला उच्च शिक्षा मंत्री से राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार



शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना, मध्य प्रदेश शासन द्वारा हर वर्ष समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में शिवपुरी के स्वयंसेवक पियूष जैन पुत्र श्री नीलेश जैन का चयन वर्ष 2021-22 के लिए हुआ और उनको 12 अगस्‍त को भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ज्ञान विज्ञान भवन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.इन्दर सिंह परमार, अपर मुख्य सचिव डॉ अनुपम राजन, विश्वविद्यालय कुलपति, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य प्रमुख, युवा अधिकारी, भारत सरकार के समस्त अधिकारीगण एवं ईटीआई भोपाल के प्रशिक्षक राहुल सिंह परिहार की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

इस उपलब्धि पर शिवपुरी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. एस एस खंडेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार द्वारा संचालित युवाओं को समाज सेवा से जोड़कर व्यक्तित्व विकास में मदद करने वाली एक उत्कृष्ट योजना है। जो स्वयंसेवक अपने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, उनका एक फाइल राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश सरकार को भेजा जाता है। एक निर्धारित चयन प्रक्रिया से होकर शासन द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से स्वयंसेवकों का चयन किया जाता है। इसी तारतम्य में शिवपुरी के शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक पियूष जैन का चयन हुआ।

अपनी इस उपलब्धि पर पुरस्कार प्राप्त करता पियूष ने कहा कि “यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, उन सभी लोगों का है जिन्होंने मेरे इस यात्रा में साथ दिया। एक आम से छात्र को एक सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक बनाने में विद्यालय स्तर से महाविद्यालय स्तर तक कई गुरुओं का मार्गदर्शन रहा है जिसमें महत्वपूर्ण है  जिला संगठन डॉ एसएस खंडेलवाल, बाल शिक्षा निकेतन संचालिका बिंदु छिब्बर, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पाल एवं महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी राकेश शाक्य।

इस उपलब्धि पर पियूष जैन को विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पवन श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डॉ. राकेश शाक्य सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित सौरभ भार्गव, शिवम मित्तल, आदर्श जैन, साक्षी गुप्ता, शालिनी सोनी, मंशिका गोयल आदि स्वयंसेवकों ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.