अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दसवें दिन 420 युवाओं ने दौड़ में हासिल की सफलता



शिवपुरी। अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दसवें दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के 10 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर, सागर एवं निवाड़ी के युवाओं ने भाग लिया। इस चरण में कुल 830 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की, जिनमें से 420 युवाओं ने दौड़ में सफलता प्राप्त की। अब तक इस भर्ती में 7,250 युवा भाग ले चुके हैं।

जिला प्रशासन शिवपुरी एवं सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। भर्ती स्थल पर युवाओं में उत्साह और जोश का विशेष माहौल देखा गया। भारतीय सेना में चयन की प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता के आधार पर होती है। सभी अभ्यर्थियों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार के दलाल, जालसाज या अनधिकृत व्यक्तियों के झांसे में न आएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.