शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार– कलेक्टर


शिवपुरी। शिवपुरी में आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी, 18 अगस्त को चेहल्लुम, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 3 सितम्बर को डोल ग्यारस, 5 सितम्बर को मिलाद-उन-नबी एवं 6 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। इन सभी त्यौहारों को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय सभाकक्ष में सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मूले, एसडीएम शिवपुरी आनंद सिंह राजावत, समिति सदस्य, धर्मगुरु और पत्रकार उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री राठौड़ ने उपस्थित जनों से कहा कि त्यौहारों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं और समाज के प्रबुद्धजन भी इसमें सक्रिय सहयोग दें।
बैठक में त्यौहारों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। 18 अगस्त की रात 10 बजे से चेहल्लुम शरीफ के सभी ताजिये हुसैन टेकरी पहुंचेंगे और 19 अगस्त की सुबह 10 बजे वहां से करबला शरीफ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मार्गों की साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, सड़कों की मरम्मत, गड्ढों का भराव और आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए गए।
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु जाधव सागर रोड से अमोला पुल (सिंध नदी) और गणेश कुंड पर साफ-सफाई, पेयजल व विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई। तय किया गया कि विसर्जन केवल निर्धारित स्थलों पर ही किया जाए। चेहल्लुम के ताजियों के जुलूस मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए, साथ ही विद्युत विभाग को कंट्रोल रूम संचालित करने और होमगार्ड व गोताखोरों की व्यवस्था करने को कहा गया।

गणेश चतुर्थी के दौरान थानावार गणेश पंडालों की सूची तैयार करने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने तथा शहर व जुलूस मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बाणगंगा में प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु वैकल्पिक स्थल चिन्हित करने के सुझाव पर एसडीएम और सीएमओ को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.