ग्वालियर -ग्वालियर के पडाव स्थित होटल प्रहलाद इन में गौरवशाली भारतवर्ष के 79वाँ स्वतंत्रता दिवस पर विकास समिति मध्य प्रदेश ग्वालियर द्वारा आयोजित 48वाँ अभिनन्दन ग्वालियर गौरव सम्मानित समारोह में सहभागिता की इस अवसर पर साथ ही उत्कृष्ट रूप से अपने कर्त्तव्य का पालन करने वाले जिले के विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारीयो को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर कैबिनेट मंत्री,नारायन सिंह कुशवाह द्वारासम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, डीआईजी अमित सांघी जी, कमाण्डेंट द्वितीय वाहिनी ग्वालियर राकेश कुमार सगर जी, कुलगुरु जीवाजी विश्वविद्यालय प्रो. राजकुमार आचार्य जी, कुलगुरु राजामानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय ग्वा. प्रो. श्रीमती स्मिता सहस्त्रबुद्धे जी, संयोजक श्री प्रेम बरौनिया जी, अध्यक्ष (संगठन) डॉ. श्री राकेश रायजादा जी, वाइस चेयरमेन डॉ. ए.एस. भल्ला जी सहित अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।
