पोहरी- कोरोना की रफ्तार जिले के बाद पोहरी बैराड़ सहित ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते ही जा रही है प्रशासन लगातर लोगो को जागरूक कर रहा है मास्क लगाने की अपील कर रही है उसके बाद भी लोग जागरूकता का परिचय नही दे रहे है आज जिले एव पोहरी से प्राप्त रिपोर्ट में कुल 18 मरीज पॉजीटिव है जिसमे जनपद कर्मचारी ,स्टेट बैंक पोहरी ,ब्लॉक कॉलोनी से 3,लालकोठी से 2 किले अंदर 1 चकराना 3 जाखनोद,रायपुर,बैराड़ 3,गोबर्धन थाना में 1 सहित कोरोना मरीज मिले है जिस प्रकार से पोहरी एव आस पास मरीज मिल रहे है आगे बढे मामले सामने आ सकते है
