
भोपाल। महामारी के इस काल में एक दुखद घटना में, महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहे कम से कम 11 मरीजों की बुधवार को मृत्यु हो गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, इन मौत के पीछे ऑक्सीजन टैंकर से गैस लीक होने का कारण बताया जा रहा है।
COVID-19 रोगियों के लिए नासिक नगर निगम के डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा था। मीडिया से बात करते हुए टोपे ने कहा, "हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार, नासिक के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहे 11 मरीजों की मौत हो गई है।"