जन जन तक वेक्सीन लगाने का संदेश प्रेषित किया
रामगंजमंडी -श्री दिगंबर जैन सुप्रभात समूह रामगंजमंडी ने आज प्रभु महावीर का जन्मकल्याण मनाया और पूर्णतया गाइडलाइन की पालना की सर्वप्रथम समूह सदस्य विपिन सबदरा, संजय जैन, सुरेंद्र टोंग्या, संयम काला, देवेंद्र गर्ग की अगुवाई मे सभी को समूह की और इस पावन दिवस की शुभकामना दी गयी। और शान्तिनाथ दिगबर मंदिर से एक गाड़ी के द्वारा वेक्सीन लगाने के लिए जाग्रत किया। वही इसी कड़ी मे सदस्यों के द्वारा रोसली रोड गोशाला पर गोमाता को गॉग्रास वितरित किया। और प्रभु महावीर के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित किया। अहिसा परमोधर्म की जय, महावीर का क्या सन्देश जियो और जीने दो के साथ हारेगा कोरोना जीतेगा भारत का उदघोष किया। इस पावन दिवस पर यह कामना की गयी जल्द यह महामारी समाप्त हो
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी की रिपोर्ट