शिवपुरी- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता की अध्यक्षता मे राजनैतिक दलों की स्टेडिंग कमेटी की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारीसंजीव जैन, डिप्टी कलेक्टर एस.आर.सिंढोस्कर, पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ यादव, भाजपा से बिमलेश गोयल, भानू दुबे, बहुजन समाज पार्टी के दयाशंकर गौड़ सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 28 हजार से अधिक मतदाता जुड़े एवं लगभग 17 हजार मतदाताओं के नाम कटे
कलेकटर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि 01 अगस्त से 07 सितम्बर 2018 तक जिले मे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के तहत 28 हजार 689 नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और 16 हजार 893 मतदाताओ के मतदाता सूची से नाम काटने की कार्यवाही बीएलओ द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को अंतिम फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मतदाता सूची निःशुल्क प्रदाय की जाएगी। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि 01 अगस्त से 07 सितम्बर तक चले विशेष अभियान में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए बीएलए (बूथ लेवल एजेंटो) ने नाम जोड़ने एवं कटवाने के कार्य में विशेष सहयोग दिया गया है। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय पर शासकीय स्नातकोत्तर श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में सम्पन्न होगी। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण भी जिला मुख्यालय से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत किसी भी शासकीय भूमि, भवन खम्बे आदि पर किसी भी प्रकार के होर्डिंग्स, बैनर नहीं लगाए जाएगें। जो लगे हुए है, उनको हटाने की कार्यवाही की जा रही है। निजी संपत्ति एवं भवनों पर संपत्ति स्वामी की लिखित सहमति के उपरांत ही होर्डिंग्स, बैनर लगाए जा सकेंगे। जिसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को देनी होगी। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने स्तर पर राजनैतिक दलों से चर्चा कर शासकीय परिसम्पत्ति एवं भूमि पर लगे होर्डिंग्स, कटाउट तीन दिवस के अंदर हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम में सूचना जारी होने के तत्काल बाद जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी। आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र की मतदाताओं की एएसडीआर की सूची भी जारी करेगा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सुविधा एप, मोबाइल एप एवं सी विजयंत समाधान एप लॉन्च किया है। जिस पर उम्मीदवार ऑनलाईन जानकारी ले सकते है। बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण, वाहनों से नेमप्लेट एवं हूटर हटाने के संबंध में भी चर्चा कर जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित राजैनतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा भी अस्वस्त किया कि विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
जिला मुख्यालय से होगी,मतदान दलों को सामग्री का वितरण
0
Tuesday, September 11, 2018
Tags