दमोह। स्कूली बच्चे जान हथेली पर रखकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। यहां हट्टा मडियादो के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पुल के अभाव में प्रतिदिन नदी में उतकर उसे पार करते हुए स्कूल पहुंचना पड़ता है। नदी के जोखिम भरे रास्ते की वजह से अभिभावकों में हादसे को लेकर डर बना रहता है।
इस बारे में छात्र-छात्राओं ने बताया कि जब बारिश का मौसम शुरू होता है तो उन्हें स्कूल पहुंचने में काफी परेशानियां होती हैं। नदी में पानी भर जाता है जिससे उन्हें नदी पार करने में समस्या होती है और वह स्कूल नहीं जा पाते हैं। ऐसे में पढ़ाई को लेकर उन्हें काफी नुकसान होता है।
ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर हट्टा दमोह के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर बीएस राजपूत ने कहा,' ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ब्रिज बनने में देरी हो रही है। हट्टा दमोह विद्यालय के प्रिंसिपल ने इस विषय को लेकर जिला पंचायत के सीईओ को एक पत्र भी लिखा है।'