मामा दरबार के नौ रत्न गुमशुदा




राजनीतिक हलचल-तत्कालीन भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिन नवरत्नों आईएएस अधिकारियों की तूती बोलती थी, अब वही नवरत्न आईएएस अधिकारी अंडरग्राउंड हो गये हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हो चुके शिवराज सिंह के फोन तक उठाना बंद कर दिये हैं। बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री ने यह पीडा अपने एक खास के समक्ष व्यक्त भी की, तो उनका दर्द झलक आया।
गौरतलब बात यह है कि इन नवरत्नों  के कारण शिवराज मामा अपने खास लोगों को भूल गये थे। वह भाजपा नेताओं तक की उपेक्षा करने लगे थे, उन्हें इन नवरत्नों  के सहारे चौथी बार सरकार बनाने का भरोसा भी था।
पूर्व मुख्यमंत्री का एक प्रमुख रत्न जिसको उन्होंने अपना प्रमुख सचिव बना रखा था, का भी अता पता नहीं है। वह भी १५ साल में एकत्रित किये गये भंडार को   इन्वेस्ट करने में व्यस्त है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.