इंदौर ने आचार्य कुशाग्रनंदी महाराज का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

इंदौर-श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर गोयल नगर में बुधवार को आचार्य कुशाग्रनंदी महाराज का मंगल प्रवेश हुआ। इसके पूर्व उपाध्याय विप्रणतसागर सागर महाराज ने आचार्यश्री की मंगल अगवानी पीपल्याहना चौराहे से की। गोयल नगर मंदिर में आचार्य व उपाध्याय का मिलन हुआ। यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आचार्यश्री का इंदौर में 20 साल बाद मंगल आगमन हुआ है।
मंगल आगमन के बाद गोयल नगर मंदिर में आचार्य कुशाग्रनंदी महाराज, उपाध्याय विप्रणतसागर व अरिहंत ऋषि महाराज का मिलन हुआ। इसके बाद आचार्यश्री ने प्रवचन में कहा- भगवान की पूजा-अर्चना, भक्ति, स्वाध्याय अभिषेक तो करना चाहिए, लेकिन मन को एकाग्र करने के लिए सभी श्रावकों को दस मिनट ध्यान प्रतिदिन अवश्य करना चाहिए।
कई समाजजनों ने की आचार्यश्री की अगवानी।
256 दिन निर्जल उपवास की तपस्या की
गोयल नगर जैन समाज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप पाटनी ने बताया आचार्य कुशाग्रनंदी ने 287 दिनों में सिर्फ 31 दिन आहार किया है। बाकी 256 दिन आचार्य ने निर्जल उपवास की कठिन तपस्या की है।
      संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.