मीडिएशन जागरूकता शिविर सम्पन्न




शिवपुरी- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी  आर.बी.कुमार के मार्गदर्शन में आज जिला न्यायालय प्रांगण में मध्यस्थता जारूकता शिविर आयोजित किया गया।

उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश आर.बी.कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय  पी.के.शर्मा, विशेष न्यायाधीश अरूण शर्मा, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  स्वरूप नारायण भान, शासकीय अधिवक्ता  वीरेन्द्र शर्मा सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।

शिविर में मध्यस्थता प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि मध्यस्थता हमारे लिए बहुत जरूरी है तथा हम अपने आपसी झगड़े मध्यस्थता के माध्यम से निपटा सकते है। पक्षकारगण का कोई भी प्रकरण न्यायालय में लंबित है तथा वह राजीनामा योग्य धारा है तो आपसी सहमति से मध्यस्थता द्वारा उक्त प्रकरण निराकरण भी किया जा सकता है। जिससे आपके समय और पैसो की बचत होती है। अंत में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  प्रमोद कुमार ने शिविर में उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण और पक्षकारगणों का आभार व्यक्त किया

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.