शिवपुरी- पत्रकार एवं सर्वब्राह्मण समाज शिवपुरी के युवा जिलाध्यक्ष लालू शर्मा का आज 31 वां जन्म दिवस शहर के नाई की बगिया स्थित होटल वरूण इन में केक काटकर मनाया गया। जिसमें शहर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर श्री शर्मा को पुष्माला एवं गुलदस्ता भेंट कर 31 वें जन्म दिवस की बधाई दी और सभी लोगों ने दीर्घ आयु की कामना की। जिसके उपरांत सभी लोगों को स्वल्पाहार कराया गया। इसके उपरांत जिला अस्पताल पहुंचकार लालू शर्मा ने एक जरूरतमद को रक्तदान कर अपना जन्म दिवस मनाया।
