अशोकनगर- भगवान को फैमली डॉ वना लो आपको वीमारी आयेगी ही नहीं वीमारी आते ही आपका फैमली डॉ सब संभाल लेगा आप जाओ ना प्रतिदिन मन्दिर।थोड़ीसी वीमारी हो तो भगवान के पास आ जाओ सब ठीक हो जायेगे उक्त आशयके उद्गार तपोदय तीर्थमें धर्म सभा को संबोधित करतेहुए मुनि पुगंव सुधासागरजी महा राज ने व्यक्त किए।
मुनि पुगंव ने कहा कि भगवान को
फेमली डॉ वनाओ ।हर हपते शान्तिधारा करो ना संकट आयेगा ही नहीं संकट आने के पाहले भगवान के दारे पर आ जाओगे तो संकट आयेगा ही नहीं। आते तो हो पहले क्यों नहीं आते।हर हफ्ते करो ना शान्तिधारा झगड़े टन्टे खत्म। पहले से यदि धर्म करोगे तो संकट आयेगा ही
उन्होंने कहा कि मैने सोचा ये पहले क्यो नहीं आते यहा की फीस वहुत तगड़ी है इसलिये तो यह सबसे आखरी में आते है।रैफर्ड केस सारी दुनिया में घूम आते हैं फिर यहाँ आते हैं। उस केस को तो मैं हटा सकता हूँ जो सूरू में आ जाये लेकिन यहाँ सबसे वाद में आता है
*मन्दिर का डॉ पूछता है कि मन शुद्ध हैं कि नहीं-सुधासागरजी*
मन्दिर का डॉ पूछता है कि मन शुद्ध है कि नहीं भगवान की फीस वहुत तगड़ी है भगवान की हास्पिटिल वहुत महँगी है पहली फीस है मन शुद्ध हैं कि नहीं। मैली चादर ओड़के कैसे दार तुम्हारे आऊ।मन मैल है वचन की चादर तेरी काय की चादर कैसी है वचन कठोर है काय को भी शुद्ध नहीं रखते इस शरीर में ना मालूम क्या क्या डालता रहता है खाने पीने की शुद्धी प्राथमिकता से लेने से शरीर की शुद्धि होगी ये तो सुरूआत है वारह व्रत और नामालूम कितने त्याग इतनी मैहगी है यहा की फीस।क्या इतनी फीस आप दे पायेगे।इसलिए रेफर्ड केस ही यहाँ आते हैं।
*वीमारी के पहले ही मन्दिर आ जाओ तो वच जाओगे*
उन्होंने कहा कि यदि वीमारी की सुरूआत में ही आप यहाँ आ जाते है मन्दिर में भगवन के पास तो वीमारी होगी ही नहीं । मन्दिर में सबसे वाद में आप आते है।यहाँ सबसे पहले आना चाहिए वहा वाद में आते हैं।और फिर भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सब कुछ ठीक कर दो।
सामने वाला देना चाह राहा है लेनेवाला लेना चाहता है फिर भी नहीं ले पा रहा है भगवान ने कहा कि सुखी रहे सब जीव जगत कोई कभी ना घवरावे वैर पाप अभिमान छोड़ जग नित्य नये मंगल गावै।
भगवान ने कहा कि दुनिया में पाप ना रहे और दुनिया भी चाहती है कि पाप ना रहे फिरभी संसार ज्यो का त्यो है।इसे समझने का नाम ही है तत्व द्रष्टी है।
हम समवशरण तक पहुंचे लेकिन तत्व द्रष्टी को प्राप्त नहीं कर सके ये ।कौन सा भूत है जो हमे रोक रहा है भूत और भवूत को पहचानो जो हमे रोक रहा है
*सी ए वनने पर आभार में की शान्तिधारा*
जैन युवा वर्ग के संरक्षक दर्शनोदयअतिशयक्षेत्र थूवोनजी कमेटी के मत्री विनोद मोदी ने परम पूज्य मुनि पुगंव सुधासागरजी महा राज के आशीर्वाद से पहली बार में ही सी ए की परीक्षा पास करके जैन समाज अशोकनगर का नाम रोशन किया परीक्षा परिणाम मिलते ही श्री मोदी चरणजीव अंकित मोदी को लेकर आज विजोलिया पहुँचे और जैन युवा वर्ग के संरक्षक सुनील घेलूभाईस के साथ आभार में शान्तिधारा की । थूवोनजी कमेटी के प्रचार मत्री विजय धुर्रा ने वताया कि इसके साथ ही दर्शनोदय तीर्थ पर गुरु आज्ञा से दर्शन दिवस पर भव्य मेले की आपार सफलता पर भी कमेटी की ओर से गुरु चरणों में आभार किया गया कमेटी के महामंत्री विपिन सिघई नेकहा कि सीघ्र ही कमेटी के अध्यक्ष अरविंद जैन टिगू के नेतृत्व में एक दल तपोदय तीर्थ विजोलिया में थूवोनजी कमेटी की ओर से गुरु आज्ञा के लिए जायेगा।