भावना जैन ने सी ए बनकर करैरा नगर का नाम किया रोशन

करेरा नगर से पहली बार बिटिया बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट
करैरा- करैरा नगर के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, पत्रकार प्रमोद जैन की बेटी भावना जैन ने आज घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। भावना जैन की इस उपलब्धि से सम्पूर्ण जैन लॉज परिवार में खुशी की लहर है और इस सफलता पर नगर के गणमान्य नागरिक, परिजन, इष्ट मित्र, राजनेता सहित पत्रकार गणों ने बेटी भावना को बधाई वा शुभकामनाएं दे रहे है।
सीए परीक्षा में सफलता: भावना जैन ने हाल ही में घोषित सीए परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त की है, जो करैरा नगर के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि पहली बार किसी लड़की ने इस क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल की है। भावना ने इंदौर में रहकर अपनी पूरी पढ़ाई और सीए की तैयारी की थी,
भावना ने अपनी शैक्षणिक योग्यता में एल-एल.बी की डिग्री भी प्राप्त की है, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करती है। भावना जैन की इस उपलब्धि पर न केवल परिवार का नाम रोशन हुआ है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनी है। भावना जैन की सफलता करैरा नगर के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करेगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.