जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनेगी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगाँठ
ग्वालियर जिले में गौरवशाली भारतवर्ष की स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई जायेगी। जिले का मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर उद्यानिकी, खाद्य प्रसंकरण एवं सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री कुशवाह प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।