शिवपुरी। गौरवशाली भारतवर्ष के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में तिरंगा फहराएँ। यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें।
