मुरैना जिले के कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की हैं।श्री अस्थाना ने अपने संदेश में कहा कि भारत की स्वतंत्रता असंख्य वीर सपूतों के त्याग, संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य योगदान को नमन करते हुए हमें इस ऐतिहासिक दिवस को श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता के साथ मनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल उत्सव का दिन है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा भी देता है।कलेक्टर ने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें और समाज में शांति, सौहार्द एवं विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहें।
