पूर्व सैनिकों की तिरंगा रैली को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुरैना। संपूर्ण देश और प्रदेश में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान संचालित किया जा रहा है, उसी क्रम में मुरैना जिले में भी जनसहभागिता के साथ विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में 14 अगस्त को जिले के पूर्व सैनिकों द्वारा एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से प्रारंभ होकर एमएस रोड होते हुए पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर संपन्न हुई।इस तिरंगा रैली को जिला कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री एन.के. पाण्डेय, एसडीएम मुरैना श्री बी.एस. कुशवाह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
रैली के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि *“पूर्व सैनिकों ने राष्ट्र सेवा में अतुलनीय योगदान दिया है। उनका जीवन देशभक्ति और त्याग का प्रतीक है। आज जब वे तिरंगा रैली में सहभागी बनकर देशवासियों को प्रेरित कर रहे हैं, तो यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह रैली हमें तिरंगे के सम्मान का संदेश देती है और हम सबको प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा संचालित 'हर घर तिरंगा' अभियान में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करती है।”*रैली में भाग लेकर पूर्व सैनिकों ने अपने राष्ट्रप्रेम और अनुशासन का परिचय दिया तथा युवाओं को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.