इंदौर। देश इस समय कोरोना से लड़ रहा है लेकिन मध्यप्रदेश में कर्मचारियो पर हमले कम होने का काम ही नही ले रहे है
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। आरोपियों ने सर्वे टीम में शामिल एक शिक्षिका को थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल तोड़ा दिया। वहीं बीच-बचाव के दौरान आए कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया है।
जानकारी के अनुसार यह मामला पलासिया थाने के विनोबा नगर इलाके का है। यहां सर्वे टीम इलाके में लोगों की जानकारी ले रहे थे। तभी कुछ हमलावरों ने सर्वे कर ही टीम पर हमला कर दिया। डॉक्टर, टीचर, पैरामेडिकल औए आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट किया। वहीं बीच-बचाव करने आए कुछ लोगों को चाकू लगी है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है। सीएम ने तत्काल मौके पर कलेक्टर को भेजा है। वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम में सर्वे टीम में डॉक्टर, टीचर, पैरामेडिकल औए आशा कार्यकर्ता भी शामिल।
