शिवपुरी।न्यायालय जेएमएफसी कोलारस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेज दिया | प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री सुनील त्रिपाठी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 5 सितंबर 2020 की शाम करीबन 8:00 बजे फरियादिया बहन कमलेश के साथ अपनी दुकान में बैठी थी तभी उसका ताऊ राजू कुशवाह शराब पीकर आया और मां बहन की बुरी बुरी गालियां देने लगा। तभी डब्बू कुशवाह व राकेश कुशवाह आ गए और फरियादिया की दुकान में घुसकर गालियां देने लगे फरियादिया की बहन कमलेश ने डब्बू से गालियां देने को मना किया तो डब्बू ने कमलेश की लाठी से मारपीट की। फरियादिया बचाने गई तो राकेश ने उसे लाठियां मारी | झगड़े की आवाज सुनकर फरियादिया की छोटी बहन राजवती व पिता चौआ कुशवाह आ गए तो राकेश व डब्बू ने उन दोनों की लाठियों से मारपीट की जिससे उन्हें चोटें आई | घटना की रिपोर्ट थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 333/20 धारा 452, 323, 294 506, 34 भा द वि लेख की गई | आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।