
शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील के एसडीएम केआर चौकीकर आज जब पुलिस फोर्स के साथ नगर भ्रमण पर थे। तो एक दुल्हें की बारात बारातियों से भरी अपने गाँव बापिस लौट रही थी, गाड़ी में करीब 12 बाराती सवार देख पिछोर एसडीएम एवं राजस्व अमले ने गाड़ी से दुल्हें को उतारा और कोरोना के नियमों का पालन न करते हुए दूल्हे का 500 रु का चालान काटा एवं समझाईस दी कि मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करे।