देवेंद्र जी से 50 साल पुराने सम्बन्ध हैं हमारे, संपर्क मे रहना नीरज पुरे परिवार के साथ हूँ: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया




शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले देवेंद्र श्रीवास्तव शिवपुरी के बैराड़ तहसील के रहने वाले थे वहां से निकलकर अपने पूरे परिवार को साथ लाकर शिवपुरी में सभी भाइयों को पढ़ाया लिखाया एवं अपने बच्चों को भी हायर एजुकेशन दी इसके साथ राजनीति में भी इनका सक्रिय योगदान रहा. राजमाता साहब से देवेंद्र श्रीवास्तव जी का मां बेटे के समान जीवन पर्यन्त रिश्ता कायम रहा. 

उनके बड़े बेटे नीरज श्रीवास्तव पत्रकारिता के क्षेत्र में शिवपुरी से निकलकर भोपाल तक अपना परचम फहरा चुके हैं. आज मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल टीवी 100 के स्टेट हेड के पद पर कार्यरत होकर बखूबी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. 

आज शिवपुरी में निज निवास पर देवेंद्र श्रीवास्तव जी के देवलोक गमन पर संवेदना व्यक्त करने आए केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने परिवार के साथ राजमाता साहब और देवेंद्र जी के संबंधों का बखान किया एवं बताया की देवेंद्र जी का हमारे परिवार से 50 साल पुराना रिश्ता है इस बात को भी जाना कि आखिर अचानक एकदम देवेंद्र जी को क्या हो गया जो ईश्वर ने उनको अपने श्री चरणों में बुला लिया इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि मैं पूरी परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा एवं किसी भी समस्या होने पर आप मेरे से सीधा संपर्क साध सकते हैं उनके साथ निज निवास पर स्थानीय विधायक देवेंद्र जैन जी कोलारस विधायक महेंद्र यादव जी भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत यादव जी आदि भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.