योगेन्द्र जैन पोहरी। नगर परिषद पोहरी की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा की पुत्री यशिका वर्मा ने सीएम राइज विद्यालय पोहरी की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर नगर का नाम गौरवान्वित किया है। कुल 500 अंकों में से 398 अंक अर्जित करते हुए 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
याशिका ने हिंदी में 92, अंग्रेजी में 83, इतिहास में 69, राजनीति विज्ञान में 79 तथा अर्थशास्त्र में 75 अंक प्राप्त किए हैं। उनकी इस सफलता पर नगर में खुशी की लहर है। उन्होंने ‘एन.सी.सी. "ए" प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम’ भी पूर्ण किया है तथा पर्यावरण शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषय में ए+ ग्रेड प्राप्त किया है।
यशिका की इस शानदार उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, जनपद पंचायत के सीईओ, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णालता संजीव शर्मा बंटी भैया,पार्षदगण एवं पत्रकार गण सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हैं। सभी ने याशिका वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और इस उपलब्धि को नगर की बेटियों के लिए प्रेरणादायक बताया है।