योगेन्द्र जैन पोहरी। जिले के राठखेड़ा से पवा सिद्ध स्थल मार्ग पर रैंपी नदी पर जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। यह पुल कि.मी. 4/10 पर बनेगा जिसकी लंबाई 100 मीटर होगी और इसकी कुल लागत 546.16 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
इस पुल के निर्माण की मांग पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे स्वीकृति दी और अब यह पुल क्षेत्र को उनकी सौगात के रूप में मिलने जा रहा है।
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे।पुल निर्माण से राठखेड़ा-पवा मार्ग से कोलारस तक आवाजाही सुगम होगी और स्थानीय श्रद्धालुओं को विशेष लाभ मिलेगा।