ग्वालियर चंवल संभाग के करैरा में मानसरोबर होटल के समीप जागरूक समाज दल मध्य प्रदेश की तरफ से आयोजित एक "पदाधिकारी महासम्मेलन का आयोजन आज सम्पन्न हुआ। महासम्मेलन को आमन्त्रित मुख्य अथिति के रूप में सम्बोधित करते हुये जागरूक समाज दल के संस्थापक & राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रान्तिकारी गौरव सिंह कुशवाहा ने मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज़ बीजेपी के नेतत्व बाली शिवराज सरकार को निशाने पर लेते हुये कहा है कि खुद को प्रदेश के 90% श्रमणशील जातियों और इन्सानों के मामा एवं प्रदेश के मुख्य मन्त्री शिवराज सिंह चौहान के शासन में व्यक्ति की मूलभूत जरूरतें शिक्षा, चिकित्सा ,परिबाहन ,सुरक्षा और रोज़गार निजीकरण की बिशाल ज्वाला में जबरन झोंककर ख़ाक कर दिए गये है तो दूसरी तरफ मनुष्य का जीवन और उनकी आस्मिता ,असितत्व घर और घर से बाहर सुरक्षित नहीं है . प्रदेश में बलात्कार ,सामूहिक बलात्कार और मासूम बच्चियों के साथ हुये बलात्कारों के चलते आज प्रदेश की आधी आबादी के अन्दर भीषण भय का आलम है .रोज़गार के आभाव में प्रदेश की युवापीढ़ी पथभृष्ट हो रही है तो दूसरी तरफ नौकरशाही दोनों हाथों से कमेरा बर्ग के इंसानों को खुले आम लूट रही है .जिसके चलते प्रदेश की जनता की आँखों में मोटे - मोटे बेबसी ,लाचारी के आँशू है .और बड़ी आशा भरी नज़रों से आज ये जागरूक समाज दल की तरफ टकटकी लगाकर देख रही है .जागरूक समाज दल प्रदेश की श्रमणशील प्रत्येक जाति और इंसान को पूर्ण भरोशा दिलाता है कि अब आपके ऊपर जुल्म नहीं होने दिया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा है कि जागरूक समाज दल की प्रमुख और प्रथम प्राथमिकता प्रदेश में मौलिक अवसरों और अधिकारों की दृष्टि से हाशिये पर धकेली गई श्रमणशील जातियों के प्रत्येक श्रमणशील इंसान को भारतीय संबिधान की अनुच्छेद 340 में लिखित " बराबरी के अधिकार और बराबरी के बटबारा " के सिद्धात को सामने रखकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सुनिश्चित भागेदारी देने के लक्ष्य को निर्धारित करके जागरूक समाज दल प्रदेश की 230 बिधान सभा सीट पर प्रत्याशी आगामी बिधान सभा चुनाबी संग्राम में उतरेगा। जसद के पदाधिकारी प्रत्येक बिधान सभा के प्रत्येक बूथ पर 25 यूथ का चयन करके मात्र दो सप्ताह के अन्दर सूची प्रदेश अध्यक्ष को सौंप देनी चाहिये।महासम्मेलन को जसद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिब सुरेंद्र सांखला , महासचिब राकेश सिंह , प्रबक्ता श्रीमती पुष्पा सुमन ,कोमल परिहार ,प्रदेश अध्यक्ष उत्तम सिंह धाकड़ , महासचिब मनोज सिंह सूर्यबंशी , प्रबक्ता विवेक ओझा आदि ने संम्बोधित किया . मंच का संचालन नीलेश कोली और अध्यक्षता गिरन्द बाल्मीक ने की।
