शिवपुरी। भौती थाना अंतर्गत आने वाली खोड़ चौकी पुलिस की सक्रिय कार्रवाई देखने को मिली जिसमें चौकी प्रभारी की सतर्कता एवं मुस्तैदी के आगे। दो वाहन चोर चोरी की नियत से ले जा रहे वाहनों को छोड़ कर भागने को मजबूर हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात्रि 12:30 बजे खोड़ चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव को सूचना प्राप्त हुई थी। ग्राम खोड़ के दो अलग-अलग स्थानों पर रखी हुई दो मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। सूचना के तुरंत बाद ही चौकी प्रभारी ने भौती थाना प्रभारी राजवीर कटारे से संपर्क किया और उनके द्वारा बताए गए।
निर्देशों का पालन करते हुए रात्रि मैं ही गणेश खेड़ा एवं खंडेला के आसपास क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी शुरू की। इसी दौरान मोटरसाइकिल चोरों ने अपने आप को घिरा हुआ पाया और इस स्थिति मैं वाहन चोरों ने मोटर साइकिलयो को छोड़कर भागने में ही अपनी भलाई समझी ।और रात्रि में अधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चोर दोनों मोटरसाइकिलों को छोड़ कर भागने को विवश हो गये। दोनो मोटरसाइकिल से एक बजाज डिस्कवर गणेश खेड़ा चौराहा एवं एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर पनरिया नाथ के जंगल में छोड़कर भाग गए ।
इसी दौरान रात भर चलती रही गहन तलाशी के बाद दोनों मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर दोनों वाहन मालिकों के सुपुर्द की। इसी के साथ ही ग्राम के लोगों ने पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता की सराहना की साथ ही थाना प्रभारी राजवीर कटारे ,चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव, ए एस आई विनोद गोतम के साथ समस्त पुलिस स्टाफ की तरीफ करते हुए। धन्यवाद व्यक्त किया।और कहा जहां पुलिस लोगों में विश्वास बढ़ाने में कामयाब हुई है। वही अपराधियों में भी पुलिस का खौफ साफ साफ दिखाई दे रहा है।