पोहरी मे आतंकवाद के प्रतीक पाकिस्तान का पुतला फूंका, सरकार से कठोर सजा देने की मांग की


पोहरी - पोहरी मे मैंने चौराहा पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान हत्यारों को कठोर सजा देने की मांग की गई और कहा गया कि अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष  श्रीमति रामकली आदिवासी एवं जनपद संघ अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य एड अरविन्द वर्मा एवं जनपद सदस्य के नेतृत्व में सोमवार को मैंने चौराहा पोहरी पर आतंकवाद के प्रतीक पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इसी दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या करने पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से हत्यारों को कठोर सजा देने की मांग की गई। यदि युद्ध होता है तो जनपद सदस्य भी पीछे नहीं रहेंगे वो 5 लाख की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष मे देंगे 
एड अरविन्द वर्मा ने कहा कि इस तरह के कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। अब ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है। जनपद अध्यक्ष श्रीमति रामकली आदिवासी ने कहा कि अब इन आतंकवादियों के साथ-साथ इनके आका पाकिस्तान के खराब दिन शुरु हो गए हैं। अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है।
पुतला दहन में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रामकली आदिवासी, जनपद संघ अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य एड अरविन्द वर्मा, संजय तोमर, सिंधिया समर्थक परवेज जमील अंसारी सहित जनपद सदस्य आदि उपस्थित थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.