पोहरी। नगर परिषद पोहरी की सामान्य बैठक दिनांक 23 अप्रैल 2025 को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रश्मि नेपाल सिंह वर्मा ने की। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे।
बैठक में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा पर गहन विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया गया। प्रस्ताव का उद्देश्य देश में चुनाव प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सशक्त और व्यवस्थित बनाना है।
अध्यक्ष रश्मि नेपाल सिंह वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रणाली से समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्च की बचत होगी, जिससे देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। यह व्यवस्था न केवल शासन के कामों में दक्षता लाएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को भी मजबूती प्रदान करेगी।
सीएमओ मुकेश कुमार श्रोती ने भी इस विचार का समर्थन करते हुए इसे एक दूरदर्शी कदम बताया, जिससे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली अधिक पारदर्शी और सशक्त बन सकेगी।
बैठक में उपस्थित समस्त पार्षदगण ने भी प्रस्ताव को पूर्ण समर्थन प्रदान किया और इसे लागू करने की दिशा में ठोस पहल किए जाने की अनुशंसा की।