नमस्कार आदरणीय माननीय सांसद महोदय मेरा नाम सचिन श्रीवास्तव है और मैं कौन हूँ क्या करता हूँ ये सब बताने की बजाय इतना बता देता हूँ मैं डबरा निवासी हूँ और एक आम मतदाता की हैसियत से ये पत्र लिख रहा हूँ,
चूंकि आजकल टेक्नोलॉजी का ज़माना है युवा पत्र के चक्कर में नहीं पड़ते इसलिए तो ये पत्र परंपरा विलुप्त होने की कगार पर पहुँच गई है लेकिन एक युवा होने के नाते मेरी ज़िम्मेदारी है कि इस परंपरा को बनाए रखूं इसलिए आपको खत लिख रहा हूँ
अब सीधे मुख्य बात पर आ जाता हूँ
सांसद जी आप जिस ग्वालियर सीट से जीते हैं उस जीत में डबरा की भी हिस्सेदारी है यहाँ के मतदाता ने आप पर प्रेम बरसाया है इसलिए आपने जीत दर्ज की है लेकिन आपदा के इस काल में आप डबरा के साथ कहीं से कहीं नहीं दिखाई दिए आपने एक बार भी मुनासिफ नहीं समझा कि डबरा की जनता के बीच सांसद होने के नाते पहुँच जाता हूँ आपदा काल में लोगो की जो समस्या हैं उनसे रूबरू होकर सुख दुख में उनके साथ हो जाता हूँ वैसे तो आप माला पहनने के लिए डबरा बहुत आते हैं लेकिन इस आपदा काल में आपके दर्शन दूभर हो गए हैं
साथ ही मेरा आपसे एक विशेष सवाल ये है कि आपने अभी तक डबरा के अस्पताल का कितनी बार निरीक्षण किया है और क्या कुछ अपनी ओर से अस्पताल को दिया है चूंकि ये सवाल आपसे इसलिए पूछा है मुझे आपकी बहुत फिक्र है क्योंकि अगर जनता का स्वास्थ्य खराब हुआ तो वो अस्पताल जाएगी और इलाज कराएगी अगर सुविधा उसे मिलेगी तो ही आपको अगली बार वोट करेगी क्योंकि लहरे हर बार न थोड़ी चलेंगी अब तो काम देखा जाएगा ।
ग्वालियर में भी आप थोड़ा बहुत इधर उधर हो रहे हो जहाँ फोटो खिंचाने, माला डलवाने का प्रोग्राम होता है वहाँ आप मौजूद हो जाते हो लेकिन जब अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसे उखड़ रहीं थी ऐसे समय पर आप कहाँ थे माननीय सांसद जी ?
आदरणीय आपको नहीं लगता डबरा की जनता के लिए एक कोविड सेंटर डबरा में ही होना चाहिए जिससे लोग ग्वालियर भागने को मजबूर न हों क्योंकि आप अच्छे भले हो साथ ही गाड़ी घोड़े सभी की सुविधाएं आपके पास हैं फिर भी आप डबरा नहीं आ पाते ग्वालियर से तो फिर मरीज जिसके लिए एक एक सेकेंड कीमती है वो कैसे ग्वालियर जा पाता होगा ये आपको सोचना चाहिए साथ ही आपदा काल में डॉक्टर कितने आ रहे हैं किस तरह से क्या कुछ कमियां है अस्पताल में उन्हें तो आप जनप्रतिनिधि होने के नाते देख जाइये हम डबरा वासियों को उससे ही दिलासा मिल जाएगा
अब लिखने के लिए और भी बहुत कुछ परेशानियां लिख सकता हूँ लेकिन अभी इतना ही ठीक है आशा करता हूँ ये पत्र आप ज़रूर पढ़ेंगे साथ ही अपने जनप्रतिनिधि होने का दायित्व निभाते हुए आप डबरा की जनता की सुध लेंगे ।।
आपका डबरा निवासी वोटर
सचिन श्रीवास्तव